Google Pixel Series 6 के यह फीचर्स लोगों को कर रहें हैं अपनी ओर आकर्षित


Google Pixel Series 6 : गूगल ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Pixel 6, Pixel 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन में शानदार डिजाइन और गजब कैमरा देखने को मिलता है नया Pixel 6 और Pixel Pro 6 कंपनी की पहली मोबाइल चिप Google Tensor पर चलते हैं। दोनों फोन को लेकर काफी समय से चर्चा थी और कई खुलासे हुए थे। कुछ गलत साबित हुए तो कुछ सही।


Google Pixel 6 और Google Pixel 6 Pro में ये दो नए फीचर देखने को मिलते है, “रियल टोन” और “मैजिक इरेज़र” । इसके साथ ही Google ने Snap के साथ Quick Tap to Snap फीचर के लिए साझेदारी की है। इसमें यूजर्स Snapchat की तरह स्नैप कैप्चर करने में सक्षम होंगे। भले ही फोन अनलॉक न हो और कैमरा ओनली मोड पर हो, फिर भी आप स्नैप ले पाएंगे। Snapchat के डेडिकेटेड ऑगमेंटेड रिएलिटी लेंस भी इसमें मौजूद होगा।


Magic Eraser Features in Google Pixel Series 6


Snap-पावर्ड कैमरा फीचर्स के साथ Pixel 6 में Magic Eraser नामक एक फीचर मौजूद है जिसके जरिए फोटो से अनवॉन्टेड लोगों को हटाया जा सकता है। इसमें मोशन मोड समेत प्रीलोडेड फीचर्स भी दिए गए हैं जो प्रीसेट एक्शन पैन और लॉन्ग एक्सपोजर विकल्प और रियल टोन उपलब्ध कराते हैं। फोन में फेस अनब्लर और मैनुअल व्हाइट बैलेंसिंग भी शामिल है। Google Pixel में दिए गए इन फीचर्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।


Pixel 6 के फीचर्स


यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 12 के साथ आता है। इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन Google के Tensor SoC से लैस है। इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।


इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/1.85 है। दूसरा12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें लेजर डिटेक्ट ऑटोफोक्स और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन मौजूद हैं। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है।




Comments